नरहरपुर/ब्लॉक सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की कार्यकारणी की बैठक नरहरपुर में आयोजित किया गया। जिसमे नरहरपुर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में राम कुमार पटेल को सर्व सम्मति से मनोनयन किया गया ।
दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में प्रमुख रूप से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म होने के बाद ओबीसी वर्ग को आरपार की लड़ाई करने वा संगठन को हर ग्रामीण स्तर पर लोगो तक पहुंचाने के विषय पर चर्चा किया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री मधेश्वर जैन अध्यक्ष सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर, विजय साहू जिला सचिव ,अमर नागवंशी ,धनेश यादव ,हेमंत यादव जिला सचिव , अलित सिन्हा जिला संगठन मंत्री ,कोमल नेवला, ईश्वर यादव, मृत्युंजय साहू ,शीतल साहू, नारद सिन्हा ,महाराजी जैन, प्रेमलाल साहू उपस्थित थे।