कांकेर/ विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का भगवान शिव महापुराण कथा 1 फरवरी 25 से 7 फरवरी25 को होना है जिसकी तैयारी बहुत ही उत्साह पूर्वक किया जा रहा है,कांकेर के निकटम् ग्राम कोकपुर में होने जा रहे शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन ग्रामवासी श्रमदान से लेकर प्रचार के लिए आसपास व सभी परिवार, मित्र, व श्रद्धालुगण से कथा सुनने हेतु आग्रह किया जा रहा है। शिवमहापुराण कथा का बहुत इंतजार के बाद बहुत ही नजदीक समय आ गया है,श्रद्धालुगण तन मन धन से कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, व भक्तो के लिए व्यवस्था बनाने हेतु लगे हैं।
विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर धाम का कोकपुर आने से ग्रामवासी ही नही दूर दूर के भक्त भी सहयोग हेतु लगातार लगे हैं। इस भक्तिमय आयोजन में लाखों श्रद्धालुगण का आगमन होना है।
विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का 1 फ़रवरी से 7 फरवरी तक कोकपुर में होगा श्री शिव महापुराण कथा”
RELATED ARTICLES