सरोना/
सरोना तहसील के अंतर्गत माल गांव धान उपार्जन खरीदी केंद्र मालगांव सरोना का शुभारंभ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर ने किया ।
इस अवसर पर किसानों एवं ग्राम वासियों ने जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवंत सुरोजिया जनपद सदस्य किशोर भास्कर ,यादव समाज जिला अध्यक्ष व उपसरपंच सुदामा यादव का बाजे गाजे के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले गए ,वहां पर कांटा बट का पूजा अर्चना कर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया ।
तारा ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है किसाने की धान को प्रति एकड़ 21 कुंतल 3100 की दर से खरीद रही है , विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जो किसानों के लिए वादा किया था उसे पूरा किया।
धान खरीदी शुभारंभ में अजय हिरवानी, अनिल गजपाल ,प्रबंधक झाडूराम मंडावी ,मालगांव सरपंच प्रमोद मरकाम ,सरिता नेताम सहित भारी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।