Homeकांकेरब्रह्माकुमारीज नरहरपुर द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगायी गई

ब्रह्माकुमारीज नरहरपुर द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगायी गई

नरहरपुर/
ब्रह्माकुमारीज नरहरपूर के तत्वाधान में, हाई स्कूल मेला ग्राउंड में, दो दिवसीय आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नरहरपुर महाविद्यालय के प्रिंसिपल लक्ष्मण शुक्ला ने कहा समय बीत रहा है उम्र ढल रहा है हम मृत्यु के कगार पर खड़े हैं , आज का दिन सर्वश्रेष्ठ है , वर्तमान समय को अगर हम श्रेष्ठ बना लें तो आने वाला समय अच्छा ही रहेगा, एक प्रचारक कहते हैं शिव जी पर एक लोटा जल सब समस्याओं का हल, पर अगर मन में होगा छल ,तो कैसे होगा समस्याओं का हल, पहले तो हमें अपने मन के छल कपट को दूर करना होगा, विशिष्ट अतिथि पार्षद मुकेश संचेती ने कहा इस आध्यात्मिक प्रदर्शनी का सभी को लाभ लेना चाहिए, आत्मसात करना चाहिए, रायपुर से पधारे गणमान्य नागरिक एस आर नेताम ने कहा संस्था नशा उन्मूलन के लिए भी बेहतर कार्य कर रही है,और सर्व आदिवासी समाज महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष कमला देवी नेताम ने कहा, यहां प्रदत ज्ञान जीवन में अमल करने से शान्ति का संचार होगा, ईश्वर के प्रति आस्था जागेगी,, नशे का उन्मूलन हो जाता है, इसलिए सभी अवश्य लाभ ले, व्याख्याता अमन तिवारी ने कहा संस्था द्वारा लोगों को जागरूक करने की पहल की जा रही है, वह सराहनीय है, नेक कार्य है, हमें भी सहयोगी बनना है, भखारा धमतरी से पधारे वरिष्ठ नागरिक व्यवसायी सोमन सिंह सोम ने भी शुभकामनाएं , दी कांकेर जिले की प्रभारी बीके रामा दीदी ने सभी अतिथियों को चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कराया, ईश्वरीय सौगात भेट की मंच संचालन सत्यप्रकाश शर्मा ने किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments