Homeकांकेरपिछड़ा वर्ग समाज की ओर से आश्रम के गरीब बच्चों के बीच...

पिछड़ा वर्ग समाज की ओर से आश्रम के गरीब बच्चों के बीच बांटे गये गर्म कपड़े

भानुप्रतापपुर। मदद या दान कई प्रकार के होते हैं लेकिन सर्वाधिक सबसे बड़ा दान शिक्षा दान होता हैं। समाज’ की मदद से एक छात्र-छात्रा शिक्षित नही होते बल्कि उनके साथ परिवार, समाज व देश का विकास होता हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भानुप्रतापपुर के पिछड़ा वर्ग समाज ने आज केवटी में स्थित एक आश्रम में छात्र छात्राओं के बीच गरम कपड़े वितरण किया। गरम कपड़े पाकर स्कूली छात्र-छात्राएं गदगद हो गईं।
पिछड़ा वर्ग समाज भानुप्रतापपुर द्वारा सामाजिक जनसहयोग की भावना को आगे बढ़ाने के लिए पिछले दिनों नगर के सामाजिक बंधुओं से चर्चा कर पिछड़ा वर्ग सेवा संस्थान का गठन किया गया। पिछड़ा वर्ग सेवा संस्थान का गठन करने का उद्देश्य यह है कि सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ते हुए समाज में गरीब और असहाय लोगों का मदद करना साथ ही क्षेत्र में जन सहयोग को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करना । सप्ताह में एक दिन कम से कम सामूहिक जन सहयोग के माध्यम से लोगों का सेवा करना। इसी कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर केवटी द्वारा संचालित सेवा संस्थान के बच्चों को ठंड के मौसम को देखते हुए गरम कपड़ा वितरण किया गया।
आज की कपड़ा वितरण में सेवा संस्थान के जितेंद्र जायसवाल के द्वारा गरम कपड़ा दान किया गया। सेवा संस्थान श्री जितेंद्र जायसवाल का हार्दिक अभिनंदन करती है साथ ही समाज के लोगों से अपील करती है कि क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए आप लोग भी दान देकर पिछड़ा वर्ग सेवा संस्थान का मदद करते हुए इस पूर्ण कार्य में भागीदारी निभा सकते है।
इस कार्यक्रम में माथेश्वर जैन अजय साहु अरविंद जैन ज्वाला जैन नरोत्तम सिंह चौहान दिपक गजेन्द्र हरेश चक्रधारी संस्था के प्रर्चाय सुश्री ज्योति सोरी संरक्षक श्रीमति हेमलता जैन गजानंद डड़सेना राजु श्रीवास अवध डड़सेना ग्राम केंवटी के उपसरपंच रोहित केमरो मनोज रावटे थकेश साहु योगेश सोनवानी सहदेव सोनवानी दिनु नथानी सुदामा यादव दयालु उयके आदि उपस्थित थे।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments