भानुप्रतापपुर /पीएमश्री सेजेस विद्यालय भानुप्रतापपुर में संस्था के प्राचार्य श्री पी आर भारद्वाज जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान जी के द्वारा न्योता भोज कार्यक्रम के तहत मध्यान भोजन में सभी बच्चों को केला और मिठाई का वितरण किया गया l इस अवसर पर अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाध्यापिका सुश्री रितु कृपा शंकर यादव, संकुल समन्वयक श्री बी. आर. रावटे, व्यायाम शिक्षक श्री तिजेंद्र यदु, सु श्री नैरीती कदम, श्री कमलेश विनायक, श्री टिकेंद्र निषाद, श्री कमलेश पटेल आदि उपस्थित रहे l चौहान जी ने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की l