काँकेर । सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था ‘जन सहयोग’ तथा जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रकांत मित्ता एवं तकनीकी सहायकों के द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं कैंसर, बीपी,शुगर आदि की भी जांच आधुनिकतम मशीन द्वारा की गई। आज राज्य शासन द्वारा काँकेर में लोक अदालत का भी आयोजन किया गया था, अतः शिविर का स्थल जिला न्यायालय परिसर निश्चित किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग नेत्र शिविर का लाभ उठा सकें। शिविर में सेवा प्रदान करने वाले ‘जन सहयोग’ के साथियों में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, संरक्षक नरेंद्र दवे ,बल्लू राम यादव,अनुराग उपाध्याय ,मनप्रीत सिंह, उत्तम मिश्रा ,प्रमोद सिंह ठाकुर, सागर देव ,भूपेंद्र यादव , सीताराम शर्मा, बसंत ठाकुर प्रमुख थे। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश सांडिया और उनकी टीम थी, जिसमें नेत्र चिकित्सा सहायक आशीष साहू, विष्णु साहू एवं स्टॉफ नर्स लीना साहू, फार्मासिस्ट भारती मण्डावी, उषा किरण सलाम, माधुरी उइके, गुंजा यादव सृष्टि श्रीवास्तव मनोज केशरी सहायक नोडल अधिकारी, योगेश प्रजापति सलाहकार थे। इस अवसर पर उपस्थित न्यायमूर्ति महोदयों में श्री आनंद कुमार ध्रुव प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश, रमाशंकर प्रसाद कुटुंब न्यायालय, श्रीमती लीना अग्रवाल प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री भूपेंद्र वासनीकर प्रथम सिविल जज, अम्बा शाह द्वितीय सिविल न्यायाधीश सीनियर सिटीजन काँकेर आदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी। शिविर में 74 व्यक्तियों की आंखों की विस्तृत जांच की गई तथा 121 मरीजों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई । उल्लेखनीय है कि काँकेर में इस स्तर का नेत्र शिविर वर्षों बाद आयोजित किया गया , जिसका पूरा श्रेय “जन सहयोग” समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा ज़िला स्वास्थ्य समिति काँकेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश सांडिया एवं उनकी टीम को दिया जा रहा है।