कांकेर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा शहर के नए बस स्टैंड स्थित डोम में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एक दिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधायक आशा राम नेताम, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री विधान चन्द्र कर , भाजपा जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने की ।
इस कबड्डी प्रतियोगिता में कांकेर शहर के साथ ही आसपास के गाँव के महिला व बालिका कबड्डी टीम ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए विधायक आशा राम नेताम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल के प्रति लोगो का रुझान बढ़ता है । महिला एवम बालिकाओं में एक अलग ही उत्साह का संचार होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने और निखारने का अवसर मिलता है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने कहा कि खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन लोगो के सामने लाने का मौका मिलता है । खेल जीवन मे बहुत जरूरी है । आज के इस दौड़ भाग वाले जीवन मे इस प्रकार के आयोजन से शारीरिक व्यायाम भी होता है और मानसिक भी ।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिये ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए । भाजपा महिला मोर्चा समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहेगी । जब हम महिलाओं को अवसर देंगे तभी उनका उत्थान होगा ।
इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान अलबेला पारा की टीम रही जिसके कप्तान अमिता कोर्राम व उनकी टीम को पुरस्कार के रूप में 5000 रु की राशि व शील्ड प्रदान किया गया ।
महिला वर्ग में ही द्वितीय स्थान पर शिवनगर कांकेर की टीम रही जिसे 3000 रु की राशि व शील्ड, तृतीय स्थान पर एम जी वार्ड कांकेर की टीम रही जिसे 1000 रु व शील्ड मुख्य अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया ।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम कन्या क्रीड़ा परिसर की टीम ने, द्वितीय स्थान इरादाह की टीम ने व तृतीय स्थान इन्द्रू केंवट कन्या महाविद्यालय की टीम ने प्राप्त किया ।
इस आयोजन को सफल बनाने में भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र रजक, क्रीड़ा अधिकारी आबिद खान , शकुन्तला राठौर का विशेष योगदान रहा ।
इस आयोजन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुषमा गंजिर, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश रजक, महामंत्री अरुण कौशिक, गिरधर यादव, विजय लक्ष्मी कौशिक, मीरा सलाम, उगेश्वरी उइके, रमशीला साहू, मीना ऊके, जागेश्वरी साहू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।