कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष हुई आरक्षण की कार्यवाही
उत्तर बस्तर कांकेर, 09 जनवरी 2025
पंचायत निर्वाचन-2024-25 के तहत जिले की जनपद पंचायतों के अध्यक्षों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही आज सम्पन्न हुई। आरक्षण की सम्पूर्ण कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की मौजूदगी में की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने पंचायत राज अधिनियम के तहत आरक्षण की कार्यवाही की जनपद पंचायतवार एवं जिला पंचायत क्षेत्रवार जानकारी दी। आरक्षण हेतु आवश्यकतानुसार लॉटरी चयन पद्धति से कार्यवाही की गई।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज सुबह 11.30 बजे आरक्षण की कार्यवाही शुरू हुई। इसके तहत जिले की सभी 07 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं, इनमें से 04 जनपद अध्यक्ष के पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग हेतु आरक्षित किए गए, जनपद पंचायत चारामा, कांकेर, अंतागढ़ और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा सम्मिलित हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत नरहरपुर, भानुप्रतापपुर तथा दुर्गूकोंदल अनुसूचित जनजाति मुक्त हेतु आरक्षित है। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही इस दौरान की गई। जिला पंचायत सदस्य के कुल 13 पद हैं, इनमें से अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु कुल क्षेत्र क्रमांक- 1, 3, 4, 7, 8, 9, 10 और 11 है। इनमें से अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 1, 3, 7 और 11 आरक्षित हुआ है, जबकि अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए क्षेत्र क्रमांक- 4, 8, 9 और 10 आरक्षित है। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 2 (अनुसूचित जाति महिला), अनारक्षित वर्ग हेतु कुल क्षेत्र क्रमांक- 5, 6, 12 और 13 है, जिनमें से अनारक्षित महिला वर्ग के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 5 और 6 आरक्षित है, जबकि अनारक्षित मुक्त हेतु क्षेत्र क्रमांक- 12 और 13 है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला, एसडीएम कांकेर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल, उप संचालक पंचायत श्री कमल सिदार सहित विभिन्न जनपद पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।