Homeकांकेरजन सहयोग, ट्रैफिक पुलिस नगर पालिका तथा सैनिक परिषद ने की...

जन सहयोग, ट्रैफिक पुलिस नगर पालिका तथा सैनिक परिषद ने की दूध नदी की पूल की धुलाई, सफ़ाई

काँकेर/यातायात पुलिस तथा पूर्व सैनिक परिषद के सहयोग से शहर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” द्वारा आज काँकेर तथा गोविंदपुर मेले का ध्यान रखते हुए दूध नदी के शहर के मध्यवर्ती पुल की जमकर साफ़ सफ़ाई एवं धुलाई कर दी गयी। पुल पर बहुत लंबे समय से धूल मिट्टी जम रही थी, जिसके कारण दुपहिया वाहन फिसल कर गिर रहे थे और लोग घायल हो रहे थे। इनकी शिक़ायतों की कहीं सुनवाई नहीं होती थी। अंत में “जन सहयोग” तथा सहयोगी संस्थाओं ने ही इस कार्य का बीड़ा उठाया और सारे पुल से धूल मिट्टी कचरा साफ़ कर टैंकर से पानी मंगवा कर पुल को धोकर पवित्र भी कर दिया । यही नहीं पुल की रेलिंग दीवार पर लोगों द्वारा गुटखा खाकर पिचकारी मारे हुए दागों को भी साफ़ कर दिया। आज की इस समाज सेवा में मेला आने- जाने वाले कुछ लोगों ने भी स्वेच्छा पूर्वक सहयोग दिया। काँकेर के विधायक आशाराम जी नेताम भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि पुल की रेलिंग दीवार पर चूना पुताई का प्रबंध हम कर देंगे, साथ ही पुल के दोनों ओर रात्रिकाल में नहीं जल रही सड़क बत्तियों को भी सुधरवा देंगे। इस पुण्य कार्य में यातायात पुलिस तथा भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने भी अपना बहुमूल्य सहयोग दिया, जिनमें अध्यक्ष कौशल सिन्हा, टेश्वर जैन, अनूप सिन्हा, उमेश सिन्हा, अनूप जैन प्रमुख थे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से श्री दीपक साव ,रक्षित निरीक्षक सतीश वर्मा, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक कलेश श्याम, आरक्षक विजय कोडोपी, सैनिक दयाल उसेंडी, पुलिस लाइन के प्रभाराम भगत एवं अन्य कर्मचारी सहयोग दे रहे थे। नगर पालिका परिषद काँकेर की ओर से श्री लोन्हारे तथा संजय चौहान ने अमूल्य सहयोग दिया “जन सहयोग” समाजसेवी संस्था की ओर से अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, डॉक्टर श्याम देव, बल्लू राम यादव, प्रवीण गुप्ता, अरविंद चौहान, शैलेंद्र देहारी, मनमीत सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग दिया, जिसकी प्रशंसा काँकेर की जनता द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments