भानुप्रतापपुर/ग्राम पंचायत बोगर में आज 26 दिसंबर को हल्बा हलबी समाज द्वारा अंचल में जोर शोर से मनाया गया शक्ति दिवस बोगर सर्कल द्वारा ग्राम बोगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम.. जिसमे सांसद भोजराज नाग हुए शामिल अपने सम्बोधन में सांसद ने समाज के लोगों से कहा नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला युवा तैयार करें।
समाज इस दौरान आम जनों से चर्चा भी की सांसद ने आम लोगों के साथ साथ बच्चों के बीच किया भोजन,इस दौरान कार्यक्रम में जिला भाजपा महामंत्री बृजेश सिंह चौहान ग्राम पंचायत सरपंच ज्ञान सिंह गौर जनपद सदस्य कमलेश निषाद भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठोर जनपद सदस्य देवेंद्र टेकाम भाजपा मंडल महामंत्री ज्वाला प्रसाद जैन डिगेश खापर्डे जगन्नाथ साहू संकेत नशीनें धर्मेंद्र रावटे लक्ष्मण कुलदीप सहित बड़ी संख्या में हलवा समाज के महिला पुरुष यूवा बच्चे ग्रामवासी विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे!