भानुप्रतापपुर। अपने सामाजिक सरोकारों को लेकर सदैव की अग्रणी रहने वाले गोयल ग्रुप के द्वारा गुरुवार एक बार फिर अपने सामाजिक सरोकारों में सहभागिता निभाते हुए भानुप्रतापपुर अनुविभाग में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था के लिए विद्यालय प्रबंधन को टेबल और बेंच प्रदान किया गया। ताकि बच्चों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। गोयल ग्रुप के वरिष्ठ प्रबंधक लायजन रवि तिवारी ने बताया मैं खुद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययन किया हूं। आज मुझे स्कूल का समय याद आ गया। मैंने देखा बच्चे स्कूल भवन में प्रवेश करने के पहले प्रणाम कर रहे थे। कई विद्यालय शिक्षा तो देते है। पर सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार देती है। गोयल ग्रुप सदैव ही सामाजिक सरोकारों के निर्वाहन अग्रणी भूमिका निभाता रहा है भानुप्रतापपुर क्षेत्र में उनके संस्थान द्वारा कई तरह के जनसरोकार से जुड़े कार्य लगातार कई वर्षों से किए जा रहे हैं तथा आगे भी गोयल ग्रुप सामाजिक सरोकारों में अपनी सहभागिता निभाता रहेगा। इस अवसर पर गोयल ग्रुप की ओर टेबल-बेंच दिया गया है।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष सुमंत सिन्हा एवं विद्यालय के व्यवस्थापक सोमदेव नायक ने गोयल ग्रुप के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें भानुप्रतापपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में बच्चों के बैठने की सुविधाओं के अभाव को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा गोयल ग्रुप की श्री बजरंग आयरन ओर माइंस प्रबंधन को इस परेशानी से अवगत कराया गया था जिस पर माइंस प्रबंधन द्वारा गम्भीरता से विचार करते हुए विद्यालय को टेबल और बेंच मुहैया कराया गया। कार्यक्रम में बजरंग माइंस के ऑफिसर अतुल जैन के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री डिगेश खापर्डे, प्रधानाचार्य प्रमोद साहू, विद्यालय के आचार्यगण, अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।।