धमतरी/ मानस शक्ति केंद्र मरौद की कार्यकारिणी का गठन पंचायत भवन भाठागांव में अध्यक्ष दीपक गुहा के निर्देशन में किया गया ।जिसमें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष रुद्रनाथ साहू अटंग, सहसचिव हेमराज भार्गव मरौद, महामंत्री रोहित दीवाना राखी ,प्रचार सचिव रुहेला राम साहू भाठागांव ,घनश्याम सेन कोड़ेबोड़,एस कुमार साहू सिवनीकला ,के आर साहू गातापार, मीटिंग प्रभारी लीलाराम यादव गोबरा, मकसूदन पटेल अटंग, थानुराम विश्वकर्मा गोबरा,शंकर लाल साहू परसवाणी ,रामनारायण चन्द्राकर राखी , नीलमणि साहू गातापार,कार्यकारणी सदस्यो में सभी मंडली के प्रमुख सदस्य गण शामिल है ।संरक्षक पुरानिक राम साहू अछोटी ,बिसहत राम साहू नवागांव ,प्यारेलाल साहू मरौद,लिखन लाल साहू भांठागांव ,फत्तेलाल तारक अटंग, सचिव पुष्पा चंद्राकर भाठागांव, नेतराम साहू गोबरा कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम का संचालन किया ।कार्यकारिणी गठन के साथ ही अध्यक्ष दीपक गुहा ने आवश्यक संदेश देते हुये कहा कि ‘मानस शक्ति केंद्र केवल व्यक्ति केंद्र न होते हुये भक्ति केंद्र के रुप में संचालित हो’ व सभी सदस्यों से आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की अपील की एवं कुछ सख्त निर्णय भी लिये । उपस्थित सभी पदाधिकारीयो ने विचारों की सराहना की व बताया कि मानस शक्ति केंद्र मरौद का आगामी कार्यक्रम होली मिलन गोबरा, श्री रामनवमी अटंग, तुलसी जन्मोत्सव राखी , दीपावली मिलन नवागांव ग्राम में क्रमशः आयोजित है।