चारामा/
आह्वान संस्था द्वारा विकासखंड चारामा मे बालवाड़ी प्रभारी शिक्षकों का एक दिवसीय समीक्षा बैठक एवं सह क्षमतावर्धन बैठक का आयोजन बीआरसीसी आफिस पखांजूर में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी केशव साहु विकास खण्ड स्रोत समन्वयक कमल सुखदेवे के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। बैठक में विकासखंड में संचालित 54 बालवाड़ी के प्रभारी शिक्षक एवं 28 संकुल आकादमिक समन्वयक सम्मिलित हुए। जिसमें 11 इस सत्र 2024-25 में नए चयनित बालवाड़ी के प्रभारी शिक्षक शामिल हुए।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी केशव साहु ने कहा, बालवाड़ी कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नियमित बालवाड़ी कक्षा लेने की आवश्यकता है” साथ हीं संकुल आकादमिक समन्वयको से परख, परख में पुंछे जाने वाले प्रश्नों पर समझ, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, नवोदय, का अपडेट लिया गया।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कमल सुखदेवे ने कहा बालवाड़ी शिक्षकों का क्षमतावर्धन बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है ताकि शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।”
आह्वान संस्था के जिला समन्वयक ललित साहु ने बताया, “हम बालवाड़ी शिक्षकों के क्षमतावर्धन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं जिसका परिणाम बालवाड़ी की कक्षाओं देखने को मिलेंगा”
इस बैठक में बालवाड़ी प्रभारी शिक्षकों को बच्चों के विकासात्मक आयाम, थीम आधारित पाठ्यक्रम और खेल आधारित शिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। शिक्षकों को दैनिक पाठ्ययोजना, लेशन प्लान पर समझ बनाते हुए संख्यापूर्ण अवधारणाओं पर विस्तृत समझ बनाया गया।
सत्र में बालवाड़ी संचालन के अकादमिक सफलता एवं चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा के बाद भाषा विकास, संज्ञानात्मक विकास, और सर्कल टाइम की डेमो प्रस्तुति दी गई। जिससे शिक्षकों को गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण विधियों को समझने का अवसर मिला। और बच्चों के विकासात्मक सीखने के परिणामों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान भाषा और संज्ञानात्मक विकास, मिश्रित गतिविधियां पाठ्यक्रम का उपयोग कर कक्षा संचालन पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में बच्चों के सीखने के संकेतक, लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति, भविष्य की कार्ययोजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही बालवाड़ी कक्षा की गतिविधियों का आकलन प्रपत्र पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर बालवाड़ी प्रभारी शिक्षकों एवं सीएसी ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस समीक्षा बैठक में आह्वान ट्रस्ट कांकेर से बालवाड़ी जिला कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मण मालवीय, ललित साहु एवं अन्य ब्लॉक के अन्य संकुल आकादमिक समन्वयक और शिक्षक उपस्थित रहे।