जामगांव /भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100वां जन्मदिवस, जामगांव,पंचायत के अटल चौक में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र नाग, जामगांव विशेष अतिथि श्री मति आहिल्या नेताम सरपंच,जामगांव,संजय शोरी,गौरव शोरी,डां गंजीर श्रीमती विमला,गौवकरन सिन्हा,धर्मेंद्र सुरोजिया,राकेश छाटा, महेश कौशिक,लखन यादव,हेमंत कौशिक,राकेश राठौर, गोलू सिन्हा,थे
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नरेंद्र नाग ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश हित में किये उनके कार्यों को याद किया और बताया कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की। उन्होंने सदैव विचारधारा को प्राथमिकता दी।,धर्मेंद्र सुरुजिया,ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए बताया कि जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए पहली बार देश में आदिवासी मंत्रालय बनाकर जनजाति वर्ग के लिए अलग से बजट पेश किया। पहली बार अंतिम छोर पर बसे लोगों के बारे में सोचा और गांव गांव तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कराया। देश में सर्व शिक्षा अभियान चलाकर बच्चों की अनिवार्य शिक्षा पर जोर दिया। परमाणु परीक्षण सहित अनेक दूरगामी योजना प्रारंभ की।
इस दौरान प्रेम हरीश ठाकुर, सतीश राठौर, मनीष बघेल, रमेश नाग, राजेश सुरुजिया, प्रताप यादव,सुशांत मांडवी, अजय पटेल,उत्तम उपाध्याय, मनोज राय,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।