भानुप्रतापपुर/यादव समाज भवन में संपन्न हुई निर्वाचन की प्रक्रिया।
नये मण्डल अध्यक्ष डिगेश ख़ापर्दे बनाये गए हैँ।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी विजय मंडावी, जिला महामंत्री बृजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान,निखिल सिँह राठौर, रत्नेश सिँह,अरविन्द जैन, सतीश श्रीवास्तव, राजा पाण्डेय भाजयुमो जिला अध्यक्ष,संकेत नशीने राजिंदर रंधावा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरोत्तम सिँह चौहान ने वर्तमान नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे बधाई एवं कार्यभार सौंपा।