काँकेर । निकट भविष्य में संपन्न होने जा रहे नगर पालिका तथा नगर पंचायत चुनाव हेतु भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश जैन महोदय द्वारा विभिन्न वार्डों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे । काँकेर जनकपुर वार्ड हेतु वरिष्ठ भाजपा सदस्य मंडल कोषाध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक ने पर्यवेक्षक का निष्पक्ष कर्तव्य निभाते हुए अपनी रिपोर्ट आज जिला अध्यक्ष महेश जैन तथा मंडल चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दी है। रिपोर्ट में उन्होंने अनुसूचित जाति महिला हेतु आरक्षित जनकपुर वार्ड से भाजपा टिकट की तीन दावेदार महिला प्रत्याशियों के नामों की सूची प्रस्तुत की है, जो क्रमशः श्रीमती पुष्पा बिछिया ,कुमारी मंजू सारथी तथा कुमारी मंजू सेमरे हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी सेवा एवं उपलब्धियों का वर्णन करते हुए जनकपुर वार्ड की पार्षद का चुनाव लड़ने हेतु भाजपा टिकट की मांग की है।