चारामा /आज दिनांक 14/01/2025 को ब्लाक चारामा में खंड शिक्षा अधिकारी श्री केशव राम साहू जी के द्वारा सभी प्राचार्यों, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों की इस वर्ष आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के जानकारी लेने तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए समीक्षा बैठक लिया गया। नववर्ष के उपलक्ष्य में खंड शिक्षा अधिकारी चारामा के द्वारा सभी प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों, प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को एक-एक डायरी देकर सम्मानित भी किया गया।
आज की बैठक तीन चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम चरण में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों तथा सभी संकुल समन्वयकों का बैठक लिया गया। आगामी समय में होने वाले दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा (नीट/जेईई) एवं अन्य विषय के संबंध में सभी प्राचार्यों से जानकारी लिया गया, संस्था में छात्र-छात्राओं के पढ़ाई का स्तर कैसा हैं..? नीट और जेईई में कितने छात्रों का चयन हो सकता..कितने टाप-टेन जगह बना सकते हैं, शाला में क्या-क्या कमियां हैं..? सभी प्राचार्यों से बारी-बारी से जानकारी लिया गया तथा निराकरण भी करने का दिशानिर्देश दिए। संकुल समन्वयकों को प्रत्येक शालों में जाकर लक्ष्य की जानकारी लेने का भी निर्देश दिया गया हैं। सभी हाईस्कूलों और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में इस वर्ष भी 100% परीक्षा परिणाम देने लक्ष्य दिया गया हैं। द्वितीय चरण की बैठक में उच्च प्राथमिक शालाओं में राष्ट्रीय सह-साधन प्रवीण्य परीक्षा की तैयारियों, प्रयास प्रवेश परीक्षा, बच्चों के विषयवार स्तर के बारे माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों से भी जानकारी लिया गया। प्रतियोगिता परीक्षाओं व विषय आधारित दक्षताओं की प्रतिदिन अच्छे से तैयारियां करवाने जिम्मेदारी सभी संस्था प्रमुखों को दिया गया हैं। तृतीय चरण की बैठक में ब्लाक चारामा के समस्त प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों से इसी माह आयोजित नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के बारे बताने कहां गया, प्रत्येक विद्यालय से कितने कितने बच्चों कि चयन होगा, इसकी जिम्मेदारी भी संस्था प्रमुखों को दिये हैं। नवोदय परीक्षा में बैठने वाले सभी बच्चों को प्रवेश पत्र उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की हैं। एकलव्य आवासीय विद्यालय परीक्षा के लिए आदिवासी बच्चों के फार्म भरने की स्थिति तथा लक्ष्य के बारे में जानकारी मांगी गई एवं छमाही परीक्षाओं में बच्चों के विषयवार परिणामों की जानकारी भी लिया गया।