कांकेर। आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी हेतु भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में जिला कार्याशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कांकेर जिला के संगठन चुनाव प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी वर्मा उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, विधायक आशाराम नेताम, भाजपा प्र.का.स. भरत मटियारा, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, संगठन चुनाव सह प्रभारी हलधर साहू महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत मंचस्थ रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि संगठन महापर्व अंतर्गत अभी हाल ही में हमने छ.ग. में भाजपा के सदस्यता लक्ष्य 60 लाख को पूरा किया है । आज छ.ग. में भाजपा के 60 लाख से ज्यादा सदस्य बन गये । उन्होने कहा कि छ.ग. में हर वर्ग के लोग भाजपा से जुड़ना चाहते है। कांकेर जिले को भी डेढ़ लाख भाजपा सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है जिसमें से जिले में अब तक एक लाख सत्रह हजार सदस्य बन चुके हैं। इसी तरह जिले को 32 सौ सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है जिसमें से अब तक 1432 सक्रिय सदस्य बन चुके हैं।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें संगठन की अंतिम ईकाई बुथ समिति से चुनाव की शुरूआत होकर फिर मण्डल, जिला और अंतिम में प्रदेश संगठन का चुनाव होता है । उन्होने कहा कि संगठन महापर्व अंतर्गत आगामी 15 दिसंबर तक मण्डल समिति और 30 दिसंबर तक जिला समिति के चुनाव सम्पन्न कराने है। 2 सितंबर से 30 नवंबर तक चले सदस्यता अभियान में जिन्होन अच्छा कार्य किया है उन्हें संगठन स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है जिसके लिए कमर कस कर मैदान में उतर जायें। अभी छ.ग. में भाजपा के पक्ष में माहौल है और सरकार से सभी वर्ग खुश है इसलिए हम इन चुनावों में ही भाजपा का परचम लहरायेंगे।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छ.ग. की लोकप्रिय भाजपा सरकार प्रदेश के सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है । हमने मात्र 1 वर्ष में ही कई चुनावी वादो को पूरा किया हैं। महतारी वंदन योजना के तहत मिल रहे एक हजार रूपये से प्रदेश की महिला शक्ति को नई ताकत मिली है और वे अपने सपनों को पूरा कर पा रहे है। देश भर में सबसे ज्यादा धान की कीमत आज विष्णु देव साय की सरकार दे रही है जिससे प्रदेश का किसान वर्ग भी उत्साहित है और जिन्होने खेेती किसानी छोड़ दिया था वो भी किसानी का रूख कर रहे हैं ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमने कांकेर जिले को दिये गये सदस्यता लक्ष्य का 65 प्रतिशत पूरा कर लिया है आगामी दिनों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होने सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमारा संगठन भाजपा एक परिवार की तरह है जिसमें सबकी जिम्मेदारी तय है और सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी का बखुबी निर्वहन किया है।
विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि छग. में जन हितैषी भाजपा सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्वता से कार्य कर रही है । मात्र एक वर्ष में ही हमने छ.ग. की जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाऐं प्रारंभ की है जिसका असर स्पष्ट रूप से दिख रहा है । प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से विकास का पहिया तेजी से घुम रहा है और आगामी वर्षो में छ.ग. विकास की नई उंचाईयों को छुयेगा।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने किया।
इस कार्यशाला में राजीव लोचन सिंह, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, मोनिका साहा, सुषमा गंजीर, राजा देवनानी, रत्नेश सिंह, निपेन्द्र पटेल, टेकेश्वर जैन, छत्रप्रताप दुग्गा, विजय कुमार मण्डावी, संजय सिन्हा, राजा पाण्डेय, मोती नाग, अब्दुल खलील खान, उमा देवी शर्मा, दीपक खटवानी, पंचु राम नायक, यशवंत सुरोजिया, मुकेश संचेती, नारायण पोटाई, ओमप्रकाश साहू, नरोत्तम चौहान, दीपांकर दत्ता, श्यामल मण्डल, रामेश्वर मण्डावी, गजेन्द्र परिहार, राधेलाल नाग, प्यारे लाल देवांगन, राजीव श्रीवास, अरविंद जैन, संकेत नशीने , सुनीता मण्डल, टिकेन्द्र दुग्गा, लोकेश्वर सेन, टेकेश्वर सिन्हा, सितम्बर कावड़े, आदि उपस्थित रहे ।