काँकेर । शहर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” ने अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में आज शहर के एक महत्वपूर्ण चौराहे सेन चौक में स्वच्छता अभियान चलाया, जहां नाली सफ़ाई हेतु एक बहुत बड़ा स्लैब हटाकर नगर पालिका वाले भूल गए थे और जिसमें 8 × 8 का बहुत बड़ा गड्ढा बन गया था, जिसके कारण किसी भी मनुष्य अथवा पशु के गिर जाने से उसकी मौत निश्चित थी। “जन सहयोग ” ने इस समस्या को सोच समझकर हल करते हुए अपने सदस्यों के मानव श्रम का प्रयोग करते हुए मौत के गड्ढे को स्लैब से बंद कर इस संकट का समाधान कर दिया। उल्लेखनीय है कि सेन चौक में ही झूलेलाल मंदिर, विद्युत विभाग कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, मछली पालन क्षेत्र आदि के अलावा बड़ी संख्या में दुकानें भी मौजूद हैं और यहां नरहरपुर की ओर जाने वाले वाहन भी खड़े रहते हैं। इसी कारण यह चहल-पहल वाला क्षेत्र है किंतु दुर्भाग्यवश मौत के गड्ढे तथा साफ़ सफ़ाई के अभाव के कारण सेन चौक, संकट और जोखिम वाला क्षेत्र बन गया था, जहां आज “जन सहयोग ” ने अपने सदस्यों सहित साफ़ सफ़ाई कर जनता की वाह-वाही प्राप्त की है । आज के स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले समाजसेवियों के नाम इस प्रकार हैं :–अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा संरक्षक नरेंद्र दवे, डॉ श्याम देव, बल्लूराम यादव, जितेंद्र प्रताप देव, अनुराग उपाध्याय, सीताराम शर्मा, मुकेश खटवानी, मनमीत सिंह, सागर देव करण नेताम पप्पू साहू प्रमोद सिंह ठाकुर, डोमेश वलेचा, कैलाश कुंवर, प्रेम रजक, संजय पटेल, दीपक गांधी, गजेंद्र ठाकुर तथा रॉबिन मसीह के नाम उल्लेखनीय हैं।