Homeकांकेरजन सहयोग द्वारा जैन समाज के जुलूस का भव्य स्वागत किया गया

जन सहयोग द्वारा जैन समाज के जुलूस का भव्य स्वागत किया गया

काँकेर । जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर आज शहर में जैन समाज द्वारा कड़ी धूप व गर्मी के बावजूद शानदार जुलूस निकाला गया, जिसमें महिलाओं तथा बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति दी। जुलूस जिनालय राजापारा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए जिनालय पर ही समाप्त हुआ। इस अवसर पर सवेरे ही स्थानीय, समाज सेवी संस्था “जन सहयोग” के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में जैन समाज के जुलूस का पुष्प- मालाओं एवं पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया तथा गर्मी से राहत हेतु शीतल शुद्ध पेयजल की बोतलों का वितरण भी किया। संस्था के सभी सदस्य जैन बंधुओं से उत्साह पूर्वक मिले एवं सबको महावीर जयंती की बधाइयां व शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:–
“जन सहयोग “के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, राजकुमार फब्याणी, बल्लू राम यादव, मोहन सेनापति, भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन , करण नेताम, प्रवीण गुप्ता, सागर देव, दिनेश मोटवानी ,अमित जवरानी, उदय नगर पार्षद, चंद्रलोक ठाकुर, ओमकार देव, विशाल दुबे, महाराज, विनोद वाल्मीकि, सागर गोस्वामी, आदि ने जुलूस के स्वागत सत्कार में सक्रिय भाग लिया। जैन समाज की ओर से राजकुमार चोपड़ा ,अभय बाफना, देवेंद्र कुमार जैन आदि ने “जन सहयोग” के समाज सेवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments