नरहरपुर /ग्राम पंचायत किशनपुरी ब्लॉक नरहरपुर में सरपंच पद पर मान शिव प्रसाद उइके,व आज उपसरपंच के लिए बिना चुनाव किए निर्विरोध रूप से भुवन पद्दा को चुना गया ,ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत किशनपुरी वा आश्रित ग्राम लिलावापहार में सरपंच पद के लिए 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। जिसमें नए प्रत्याशी ग्राम आश्रित ग्राम से शिव प्रसाद उइके विजयी हुए साथ में उप सरपंच के रूप में सभी ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक वा वार्ड पंचों की उपस्थिति में श्री भुवन पद्दा को शांति पूर्ण रूप से निर्विरोध रूप से उपसरपंच चुना गया ,सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा निर्वाचित सरपंच वा उपसरपंच को बधाई वा शुभकामनाएं देते हुए 5 वर्ष की सफल कार्यकाल वा विकाश करने का आशीर्वाद दिया गया ,कार्य क्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता कोमल नेवला, नव निर्वाचित सरपंच शिव प्रसाद उसके उपसरपंच भुवन पद्दा वार्ड पंच रिखी राम जैन ,बद्रिका कोर्राम ,तितरा कोर्राम ,प्रफुल्ल , लक्ष्मी कुंजाम,लक्ष्मी शोरी,समरबत्ती शोरी, राजंतिन यादव ,चंद्र कला पटेल ,दुलारी नेताम,शाहदरा मंडावी,वा गणमान्य नागरिक श्री सदा राम नाग , मनी राम पटेल पूर्व सरपंच श्रीमती सत्यवती नेताम उपस्थित थे।