Homeकांकेरकांकेर विधायक आशाराम नेताम ने जनसहयोग संस्था द्वारा स्थापित पेयजल पियाऊ का...

कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने जनसहयोग संस्था द्वारा स्थापित पेयजल पियाऊ का उद्घाटन किया

कांकेर । सुप्रसिद्ध समाज सेवी
संस्था “जन सहयोग” ने एक बार फिर एक अच्छी पहल करते हुए
भीषण गर्मी के मौसम में मिट्टी के
घड़ों के शुद्ध शीतल पेयजल वाले
प्याऊ का इन्तज़ाम शहर के बीचों-बीच थाने के पास कर दिया है, जिसका उद्घाटन आज कांकेर क्षेत्र के विधायक आशाराम जी नेताम द्वारा सुबह सवेरे “जन सहयोग ” के समाजसेवी सदस्यों तथा नागरिकों की उपस्थिति में कर दिया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सोहेल कुमार तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी में न केवल राहगीरों को बल्कि ग्रामों से आने वाले ग्रामीण आदिवासियों को शुद्ध पेयजल हेतु बहुत तकलीफ़ होती थी और होटल में जाने पर चाय नाश्ते की शर्त पर ही ठंडा पानी मिलता था। अन्य स्थानों में 20/- खर्च कर ठंडे पानी की बोतल खरीदनी होती थी। लोगों को, विशेष कर देहात से काँकेर बाज़ार आनेवाले आदिवासी ग्रामीण भाइयों को यह प्याऊ स्थापित कर “जन सहयोग” समाजसेवी संस्था ने बहुत राहत पहुंचाई है। उद् घाटन कार्यक्रम में विधायक आशारामजी नेताम, नपाध्यक्ष
अरुण कौशिक ,सीएमओ
सोहेल कुमार तथा “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन, बल्लू राम यादव ,करण नेताम ,प्रवीण गुप्ता ,धर्मेंद्र देव, सागर देव, दिनेश मोटवानी, विनोद फब्यानी, राकेश साहू, नवाज़ अली, अरविंद चौहान, गोविंद शाहा, कमल शाहा आदि की सक्रिय उपस्थित उल्लेखनीय रही। सीज़न का पहला प्याऊ स्थापित करने पर “जनसहयोग संस्था” तथा उनके अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को लगातार बधाइयों का ताँता लगा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments