Homeकांकेरकांकेर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

कांकेर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

“जन सहयोग समाजसेवी संगठन तथा एमएमआई नारायणा का संयुक्त प्रयास”

काँकेर । शहर तथा देश- प्रदेश की सुप्रसिद्ध “जनसहयोग” समाजसेवी संस्था एवं रायपुर के विख्यात अस्पताल एम एम आई नारायणा के संयुक्त तत्वावधान में   
17 नवंबर रविवार को पोस्ट ऑफिस के पीछे नए कम्युनिटी हॉल में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें देश के जाने-माने विशेषज्ञ चार डॉक्टर स्नेहिल गोस्वामी, डॉक्टर अभिषेक जैन डॉक्टर देवव्रत हिशिकर, डॉ नेहा जायसवाल आदि का आगमन हुआ ,जो हृदय रोग, उदर रोग, कैंसर तथा स्त्री रोगों के जाने-माने विशेषज्ञ हैं। इस शिविर में मैमोग्राफी (थर्मल स्क्रीनिंग) बी पी, शुगर आदि की भी नि:शुल्क जांच की गई । शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक आयोजित किया गया था। जिसमें 314,की संख्या में कांकेर जिला क्षेत्र तथा आसपास के मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर का शानदार प्रबंध अजय पप्पू मोटवानी (अध्यक्ष जन सहयोग) तथा उनके उनके साथी सहयोगी समाजसेवियों ने किया। जिनके नाम इस प्रकार हैं:– श्री नरेंद्र दवे संरक्षक श्री बल्लू राम यादव, डॉ श्याम देव ,प्रवीण गुप्ता अनुराग उपाध्याय, भूतपूर्व सैनिकों में अरविंद चौहान, टेश्वर जैन तथा संयोग साहू (भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद,) संजय मंशानी, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, दिनेश मोटवानी, करण नेताम ,भूपेंद्र यादव, राहुल कावड़े, उत्तम मिश्रा, वसंत ठाकुर, सागर देव, गजेंद्र, गोविंद, राजकुमार फब्याणी, गणेश तिवारी, सीताराम शर्मा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। सिंधु समाज की महिला विंग की “सुनहरे क़दम ” संस्था की सदस्या मातृशक्तियों में श्रीमती सुनीता मोटवानी ,साक्षी मोटवानी, पायल मोटवानी,प्रिया आहूजा, कोमल लच्छानी, दीपा जवरानी, विजया असरानी ,रेशम वत्यानी,कविता जवरानी ,सुमन माखीजा, सुनीता आहूजा, कशिश नैनानी इत्यादि। काँकेर शहर की जनता ने “जन सहयोग” तथा एमएमआई नारायणा की इस जनहितकारी पहल की अत्यंत प्रशंसा की और बताया कि विगत अनेक वर्षों से काँकेर तथा बस्तर अंचल में इतना बड़ा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ था, जो अब उपर्युक्त संस्थाओं के तत्वावधान में काँकेर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसकी चर्चा वर्षों तक बनी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments