Homeकांकेरकलयुग के श्रवण कुमार का जनसहयोग द्वारा किया गया अभिनंदन

कलयुग के श्रवण कुमार का जनसहयोग द्वारा किया गया अभिनंदन

काँकेर, मैसूर कर्नाटक निवासी 45 वर्षीय डॉक्टर कृष्ण कुमार सचमुच में इस घोर कलयुग के सच्चे श्रवण कुमार हैं, जो अपनी 75 वर्ष की वृद्धा माताजी श्रीमती चूड़ा रत्नम्मा को अपने 21 वर्ष पुराने स्कूटर पर बिठाकर संपूर्ण भारत दर्शन करा रहे हैं । वह अब तक 96000 किलोमीटर से अधिक का सफर कर चुके हैं और प्रतिदिन सुबह 5 से शाम 6:00 बजे तक 200 से 400 किलोमीटर की यात्रा कर ही लेते हैं। किसी लाॅज अथवा रेस्ट हाउस में नहीं बल्कि किसी धर्मशाला अथवा मंदिर में ही रुकना पसंद करते हैं। गत दिवस वे कांकेर पधारे, तब उन्होंने उदयनगर स्थित साईं बाबा के मंदिर में विश्राम किया था। उनकी अगली मंज़िल जगदलपुर बस्तर है। इस दौरान शहर की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में डॉक्टर कृष्ण कुमार जी से सौजन्य मुलाक़ात कर उनका अभिनंदन शाल श्रीफल आदि से किया तथा उनकी माता जी के चरण छूकर सब ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर “जनसहयोग” के सदस्य प्रवीण गुप्ता, भूतपूर्व सैनिक टीके जैन, अजय जैन, करण नेताम , आदि के अलावा वरिष्ठ पत्रकार सीताराम जी शर्मा तथा अनुराग उपाध्याय भी अभिनंदन कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित थे। श्री अजय पप्पू मोटवानी ने कलियुग के श्रवण कुमार डॉक्टर कृष्ण कुमार को अपने तथा अपनी संस्था के लिए पूज्य तथा प्रेरक व्यक्तित्व कहकर आदरपूर्ण प्रशंसा की। सुबह- सवेरे डॉक्टर कृष्ण कुमार सभी उपस्थित कांकेर वासियों से विदा लेकर माताजी सहित जगदलपुर (बस्तर) प्रस्थान कर गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments